तमिलनाडु के एल्ड्रिन ने दूसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में पुरुषों की लंबी कूद में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
विजयनगर। तमिलनानाडु के एथलीट जस्विन एल्ड्रिन ने इंडिया ओपन थ्रो एंड जम्प प्रतियोगिता की लंबी कूद स्पर्धा में 8.42 मीटर की छलांग लगाकर पुरुषों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जस्विन ने इसी के साथ ही मुरली श्रीशंकर के 8.36 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा। वहीं केरल के मुहम्मद यहिया ने 7.85 मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही रजत पर कब्जा किया जबकि ऋषभ ऋषिश्वर को 7.77 मीटर की छलांग के साथ ही कांस्य पदक ही मिल पाया।
जस्विन ने पहले प्रयास में 8.05 मीटर की छलांग लगायी। उन्होंने दूसरे प्रयास में 8.26 मीटर की छलांग जबकि तीसरे में 8.42 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकार्ड बजाया। तमिलनाडु के जस्विन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ छलांग 8.26 मीटर की रही थी। उन्होंने पिछले साल फेडरेशन कप में 8.37 मीटर की छलांग भी लगायी थी मगर हवा की रफ्तार ज्यादा होने के कारण उस प्रयास को रद्द घोषित कर दिया गया था।
इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जस्विन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, तमिलनाडु के एल्ड्रिन ने दूसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में पुरुषों की लंबी कूद में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। जस्विन ने 8.42 मीटर की छलांग लगाकर मुरली श्रीशंकर के 8.36 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। बधाई हो! इसी तरह आगे बढ़ते रहो!