राहुल गांधी आज बंगला खाली कर दिया, ट्विटर पर लिखा-सच्चाई बोलने की कीमत है आज कल! वो जो भी कीमत होगी, मैं चुकाता जाऊंगा दिल्ली/NCRदेश By Radheshyam Maru On Apr 22, 2023 96 0 नई दिल्ली। सरकार ने 22 अप्रैल तक सरकारी बगला खाली करने को कहा, राहुल गांधी आज बंगला खाली कर दिया। ट्विटर पर लिखा-सच्चाई बोलने की कीमत है आज कल! वो जो भी कीमत होगी, मैं चुकाता जाऊंगा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकारी बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी। राहुल बंगले से अपना पूरा सामान शिफ्ट कर चुके हैं। आज भी ट्रकों में उनका सामान ले जाया गया। बंगला खाली करने की डेडलाइन की आखिरी तारीख को राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ दो बार बंगले पर गए। राहुल पहली बार अमेठी से 2004 में सांसद चुने गए थे। 2005 में उन्हें यह बंगला मिला था। तब से वे तुगलक रोड लेन स्थित इसी सरकारी बंगले में रह रहे थे। सूत्रों का कहना है कि राहुल अपने ऑफिस के लिए नई जगह की तलाश में हैं। फिलहाल, वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके घर पर रह रहे हैं। राहुल ने शुक्रवार को बंगले से ज्यादातर सामान खाली कर दिया था। 0 96 Share