उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं मातृ शक्तियों ने भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा अर्चना की, महिला दिवस पर मंदिर की आरती सहित प्रांगण की समस्त व्यवस्थाएं महिलाओं ने संभाली मंदसौर By Radheshyam Maru Last updated Mar 8, 2025 39 0 मंदसौर 8 मार्च 25/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दशपुर की धरा पर भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में महिला शक्तियों ने आज दिन भर कमान संभाली। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मातृ शक्तियों ने भगवान पशुपतिनाथ की आरती कर पूजा अर्चना की। तथा जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामनाकी। महिला दिवस पर मंदिर की आरती सहित प्रांगण की समस्त व्यवस्थाएं महिलाओं ने देखी। मंदिर में प्रातः की आरती के साथ ही दिन की आरती, पूजन दिनभर के कार्यक्रम एवं सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के द्वारा संचालित की जा रही है। मंदिर प्रांगण की समस्त व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में हैं। पूजन अर्चन के दौरान उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक विपिन जैन, राजेश दीक्षित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला शक्तियां, पत्रकार मौजूद थे। 0 39 Share