विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायेगी, uhep कलेक्टर ने नोडल अधिकारी एवं पंचायत और नगरीय स्तर पर दल गठित किए] यात्रा तैयारियों की समीक्षा की
नीमच। मध्यप्रदेश, नीमच जिला मे केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश हुए, विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित नीमच जिले में भी 16 दिसम्बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों के रूट एवं वाहन प्रभारी नियुक्त करने और यात्रा तैयारियों की बैठक आयोजित की गई। यात्रा के लिए नोडल अधिकारी एवं पंचायत और नगरीय स्तर पर दल गठित किए है।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर यह सुनिश्चित किया जायेगा, कि सभी निर्दिष्ट विभागों के द्वारा अपने-अपने स्तर से लाभार्थियों एवं आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी,एवं कार्यक्रम में योजनाओं जैसे-पेंशन योजनाएँ, स्वास्थ्य मेला, पशु स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान भारत कार्ड, कृषि से संबंधित स्टाल, स्व-सहायता समूहों के स्टाल, बैंकिंग क्षेत्र के स्टाल, आदिवासी विकास विभाग से संबंधित स्टाल लगाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है, कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है,कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्रामस्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य-ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं।साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य-शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि,प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन,स्टार्ट-अप इंडिया,स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान,प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशनफॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौ- भाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं।इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर, लाभान्वित किया जायेगा।बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी एवं श्री सुनील कराडिया भी उपस्थित थे।