नीमच । कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों से कांग्रेसी उत्साहित है। कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने से उत्साहित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नीमच के प्रमुख विजय टॉकीज चौराहे पर जमकर जीत का जश्न मनाया।
शनिवार को स्थानीय विजय टॉकीज चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने कर्नाटक में कांग्रेस की जबरदस्त, शानदार जीत का जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की एवम् एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन ढोल की थाप पर हाथों में कांग्रेस का तिरंगा लिए जश्न मनाते हुए, नाचते हुए जश्न मना रहे थे।भारत माता की जय , कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में भी जागरूक जनता इसी तरह भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और यहां कमलनाथ जी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आमजनता परेशान है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने पार्टी की जीत के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जी और सोनिया गांधी जी को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता ने सत्य का साथ दिया है। एमपी में कांग्रेस आमजनता के लिए कई योजनाएं लाएगी, नारी सम्मान योजना के साथ जनता के बीच जाएगी, महंगाई, बेरोजगारी कई मुद्दे है जिससे आमजनता परेशान है, कांग्रेस को एमपी में जनता बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज करेगी। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव देश की दिशा निर्धारित करेगा। यहां हनुमानजी ने भी सत्य का साथ दिया है। मध्यप्रदेश में भी 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक में जनता ने महंगाई और तानाशाही की सरकार को तमाचा जड़ दिया है उसे उखाड़ फेंका है। उन्होंने कहा कि जनता ने 40þ कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंका है, अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने हाथ में गदा लिए जय श्री राम, जय बजरंग बली के जयकारे के साथ मनाई कर्नाटक जीत की खुशियां मनाई।
इससे पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज यहां ढोल धमाकों के साथ जश्न मनाया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, हाजी बाबू भाई सलीम, बृजेशसक्सेना, महेश वीरवाल, कमल मित्तल, योगेश प्रजापति, हिदायतुल्लाह खान, मुकेश पोरवाल, भगत वर्मा, गौरव गोयल, रंजीत सिंह तवर, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, मनीष चांदना, दीपक चौधरी, गजेंद्र यादव, नितिन हसीजा, जगदीश पुनर, रमेश राजौरा, भारतसिंह अहीर, धर्मेंद्र परिहार, राकेश वर्मा, रवि दीवान, हरीश अहीर, इकराम, पहलवान, विकास गोयल, सुरेश जयसवाल, सुरेश मोडी, अनिल विनायका, विमल शर्मा, सुरेश सियोटा, लोकेश रियार, राजीव भास्कर, राकेश गुर्जर, रमन पटेल, सरफराज मंसूरी, यश सिंगोलिया, मनीष कदम, नितेश यादव, सोहेल शेख, सोनू यादव, हारून रशीद, हुसैन भाई कारपेंटर, आजाद भाई मंसूरी, डॉ.शहजाद हुसैन, जाकिर भाई नागौरी, भूरा भाई, विनोद बोरीवाल, वैभव अहिर, अमन चौरसिया , गोविंद सिंह, भंवर लाल जयसवाल, दुर्गाशंकर बोराना सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डॉ.मनमोहन सिंहजी Ex.PM को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्ह...
सनातन परम्परा की रक्षा के लिए गुरू गोविंद सिंह ने अपने साहिबजादों को बलिदान कर दिया : मुख्यमंत्री डॉ...
लोकायुक्त पुलिस द्वारा नरसिंहपुर के सीएमएचओ को गुरुवार दोपहर 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार ...
जेम के जरिए सरकारी बाजार तक पहुंच बनाना आसान, डिक्की कार्यालय में जेम पर स्टेकहोल्डर कंसलटेटिव मीटि...
एसडीएम सीताम़उ द्वारा लारनी पटवारी को किया निलंबित, मामलाः- पटवारी द्वारा स्वामित्व योजना में अपात्र...
प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल से चंबल-मालवा और बुंदेलखण्ड में होगी पर्याप्त पेयजल और सिंचाई की व्यवस...
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का जीवन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अवैध मादक पदार्थ तस्कर से करीब 29 क्विंटल डोडाचूरा 12 चक्का ट्रक वाहन सहित जप्त-एसपी अभिषेक आनंद, शह...
लोकायुक्त ने जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
मल्हारगढ नगर परिषद मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा भ्रष्ट और बदनाम नगर परिषदों में शुमार होती जा रही...