राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बने, साथ ही डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली राजस्थान By Radheshyam Maru On Dec 15, 2023 40 0 जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ले ली है। वहीं, डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री समेत दोनों डिप्टी सीएम शपथ दिलवाई। राजस्थान के मुख्यमंत्री के रुप में भजनलाल शर्मा को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलवाई। इसी बीच दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। 0 40 Share