मंदसौर जिले में लाड़ली बहना योजना में 30 अप्रैल तक 2 लाख 57 हजार 479 आवेदन दर्ज मंदसौर By Radheshyam Maru On May 1, 2023 91 0 मंदसौर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 30 अप्रैल तक 2 लाख 57 हजार 479 आवेदन दर्ज हुए हैं। जिले में 25 मार्च से लगातार कार्य चल रहा था। नगर निकाय वार बात की जाए तो जनपद पंचायत भानपुरा में 18 हजार 294 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत गरोठ में 45 हजार 846 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 35 हजार 854 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत मंदसौर में 59 हजार 156 आवेदन दर्ज, जनपद पंचायत सीतामऊ में 50 हजार 670 आवेदन दर्ज, नगर पालिका मंदसौर में 21 हजार 131 आवेदन दर्ज, नगर परिषद भानपुरा में 3 हजार 140 आवेदन दर्ज, नगर परिषद भैंसोदा में 2 हजार 527 आवेदन दर्ज, नगर परिषद गरोठ में 3 हजार 385 आवेदन दर्ज, नगर परिषद मल्हारगढ़ में 1 हजार 711 आवेदन दर्ज, नगर परिषद नगरी में 1 हजार 460 आवेदन दर्ज, नगर परिषद नारायणगढ़ में 2 हजार 236 आवेदन दर्ज, नगर परिषद पिपलिया मंड़ी में 2 हजार 941 आवेदन दर्ज, नगर परिषद शामगढ़ में 4 हजार 334 आवेदन दर्ज, नगर परिषद सीतामऊ में 2 हजार 213 आवेदन दर्ज एवं नगर परिषद सुवासरा में 2 हजार 581 आवेदन दर्ज किये गए। 0 91 Share