आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते 4 आरोपीयों के खिलाफ सीटी कोतवाली मे प्रकरण दर्ज, पुलिस कर रही विवेचना कार्यवाही मंदसौर By Radheshyam Maru On Apr 30, 2023 103 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला मुख्यालय पर सीटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करने वालो पर नकेल कसते हुए चार व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीटी कोतवाल पुलिस द्वारा 29-30 अपैल की रात्री दरमियान महादेव नगर रामटेकरी के यह आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करने वाले सागर पिता नंदकिशोर डगवार उम्र 29 वर्ष निावसी माली चौक मंदसौर, देवेन्द्र उर्फ देव डगवार नीवासी नयापुरा रोड मदसौर, राकेश मावर निवासी रामटेकरी मंदसौर, अजय पिंगलें निवासी मंदसौर के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही कर कोतवाली थाना पर प्रकरण क्रमांक 237/2023 दर्ज कर धारा 4(क) धुत विधान 109 भादवी के तहत कार्यवाही कर मामले मे आगे की विवेचना की जा रही है। आरोपी युवकों के पास से नगदी 17500 रू, एक लेपटॉप किमत 25 हजार रू, 09 मोबाइल, एक रजिस्टर, 03 लीडपैन बरामद हुवे। 0 103 Share