नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों मे भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना तथा मिजोरम में एक-एक चरण में चुनाव होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने का एलान किया गया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर एवं तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदाता किया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ में 7 एवं 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा और 23 से 30 अक्टुबर तक इसमें सुधार किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी 3 बार अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से देना पड़ेगी। बता दें कि इन पांचों राज्यों में 16.1 करोड़ मतदाता हैं जिसमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.5 करोड़ महिला एवं 60 लाख युवा मतदाता शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। यहां 230 सीटें हैं। कांग्रेस को यहां जीत मिली थी लेकिन अब यहां भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
राजस्थान में 27 नवंबर को मतदान होगा। यहां 200 सीटें हैं। कांग्रेस को यहां जीत मिली थी और यहां कांग्रेस की ही सरकार है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। यहां 90 सीट है। यहां अभी कांग्रेस की सरकार है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
तेलंगाना में 30 नंवबर को मतदान होगा। यहां 119 सीटें हैं। यहां टीआरएस को जीत मिली थी और उनकी ही सरकार है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
मिज़ोरम में सात नवंबर को मतदान होगा। यहां विधानसभा की 40 सीटें हैं। भाजपा समर्थित सरकार अभी सत्ता में है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।