राजस्थान में जालोर जिले का पांचला व नेनोल बांध टूटा राजस्थान By Radheshyam Maru On Jun 18, 2023 137 0 जालोर। राजस्थान में बिपरजॉय की तूफानी बारिश से जालोर जिले का पांचला व नेनोल बांध टूटा। पानी साचौर लिफ्ट केनाल मव घुसा, जिले के कई गांवों में बिजली सप्लाई को बंद कर रखा है। कॉलोनियों में पानी के नाले बहने लगे हैं। बिपरजॉय का प्रभाव जालोर के सांचौर में भी है। यहां पिछले दो दिन से न सब्जी मिल रही है न ही फल। बड़ी मुश्किल से यहां के लोगों को दिन में दूध सप्लाई किया जा रहा है। लिफ्ट केनाल ओवरफ्लो होने से आसपास से गावों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन लगातार सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है। उधर, श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई रातभर से घूमकर व्यापारियों को जागरूक कर सामान सुरक्षित जगह पर ले जाने की कर रहे अपील कर रहे हैं। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमो को मौके पर तैनात कर रखा है ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके। उधर, भीनमाल के बालसमंद बान्ध में पानी की आवक जारी है। 0 137 Share