मंदसौर।वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ नगर परिषद में चलित पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उसके बाद ग्राम खेरखेडा में 1 करोड़ 32 लाख 46 हजार रुपए की लागत से निर्मित नेशनल हाईवे से खेरखेड़ा सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात ग्राम रतन पिपल्या में 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पुलिया एवं सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार ने डिफाल्टर किसानों को बचाने का काम किया है। ऐसे किसान जो अपना ब्याज नहीं चुका पा रहे थे। उनकी ब्याज की गठरी को सरकार ने उतारा है। ब्याज माफी के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। इसलिए डिफाल्टर किसान आवेदन भरे और मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का लाभ प्राप्त करें। सड़क निर्माण के लिए उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से कहा कि सभी लोग सड़क निर्माण में सहयोग करें। ग्राम खेर खेड़ा में सीसी रोड बनाया जाएगा एवं धर्मशाला की बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाएंगे। विशेष तौर पर कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है एवं सरकार सेवक होती है। सरकार का मूल काम है, विकास करना। सरकार लगातार काम कर रही है। मल्हारगढ़ क्षेत्र में सभी दिशाओं में विकास कार्य हुए। इस क्षेत्र में 2 कॉलेज, आईटीआई भवन, 30-30 बिस्तर अस्पताल, स्टॉप डेम, सीएम राइज स्कूल जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए।