आईएएस संजय गुप्ता ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन स्थित संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त उज्जैन का कार्यभार ग्रहण किया उज्जैन By Radheshyam Maru On Mar 16, 2024 30 0 उज्जैन। मध्यप्रदेश, उज्जैन, 2007 बैच के आईएएस संजय गुप्ता ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन स्थित संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त उज्जैन का कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री गुप्ता की पदस्थापना श्रम आयुक्त इंदौर से उज्जैन संभागायुक्त के पद पर की गई है। 0 30 Share