कांग्रेस की दुसरी सुची मे लोकसभा हेतू 43 उम्मीदवारों का चयन, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने कहा की आशा है, हम कांग्रेस का परचम लहराएगा मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Mar 12, 2024 28 0 भोपाल। लोकसभा चुनाव-2024 हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश से नामित 10 अधिकृत प्रत्याशियों को अनंत बधाई शुभकामनाएं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार मानते हुए हौसंलों से लबरेज कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने कहा की आशा है, हम सभी के सार्थक प्रयास और एकजुटता के साथ कार्य से कांग्रेस का परचम लहराएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति, ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया है। पैनल ने असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन और दीव से चुनाव लड़ने के लिए 43 उम्मीदवारों का चयन किया है। ऽ 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं ऽ 33 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूहों से हैं ऽ 25 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं ऽ 8 उम्मीदवार 51-60 आयु वर्ग के हैं ऽ 10 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं 76.7 प्रतिशत उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूहों से हैं 0 28 Share