छत्तीसगढ़ में मंत्रीयों को विभागों का आबंटन छत्तीसगढ़ By Radheshyam Maru On Dec 29, 2023 48 0 रायपुर। छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे मंत्रियों को आखिरकार विभाग मिल ही गए। जिस तरह पार्टी ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की घोषणा मे समय लेकर जनता को चौंकाया उसी तरह विभाग आबंटन के मामले में भी अनपेक्षित निर्णय लिया। विष्णुदेव साय (मुख्यमंत्री) – सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसम्पर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन एवं अन्य विभाग जो न हो अरुण साव (उपमुख्यमंत्री) – लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विजय शर्मा (उपमुख्यमंत्री) – गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी बृहमोहन अग्रवाल (मंत्री) – स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति। 0 48 Share