नीमच केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ के अभिन्न अंग सेंट्रल ट्रेंनिंग कॉलेज CTC का 63वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया
नीमच । मध्यप्रदेश जिला नीमच केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ के अभिन्न अंग सेंट्रल ट्रेंनिंग कॉलेज CTC का 63वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। सीटीसी आईजी संदीप दत्ता के निर्देशन में अनेक आयोजन हुए। सर्व प्रथम त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आरटीसी डीआईजी बिग्रेडियर अनमोल सूद, सीटीसी कमांडेट वेद प्रकाश, डीआईजी रेंज राम किशन, कमांडेट जीसी आरके सिंह, कमाडेंट फोर सिंग्नल अनुराग राणा,
डीआईजी मेडिकल पीएन सोलंकी ने केक कटिंग सरेमनी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमांडेट फर्स्ट बटालियन सौरभ चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों के लिए मेले और खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
जवानों ने दिखाए हेरत-अंगेज कारनामें
सीआरपीएफ जवानों ने कई खेल स्पर्धा कई हैरत अंग्रेज कारनामें दिखाए जिन्हें देख लोग दांतो तले अंगूली दबाते रह गए। रस्सी के मलखभ पर चढ़कर जवानों ने अपनी कौशल कला का प्रदर्शन किया वहीं आग के गोले से छालगा लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया। सीआरपीएफ के आरटीसी ,सीटीसी फोर सिंगनल के जवानों के बीच रस्साकशी स्पर्धा के बेहद रोमांचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलो में आरटीसी सीटीसी और फोर सिग्नल के जवानों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के हथियारों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
सीआरपीएफ हमारी आन-बान शान- परिहार
कार्यक्रम के समापन पर नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार और व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज भी विशेष अतिथि के रूप में सीटीसी की स्थापना समारोह में पहुंचे। कमांडेड वेद प्रकाश ने विधायक दिलीप सिंह परिहार का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा सीआरपीएफ हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। सीआरपी का एक अभिन्न अंग सीटीसी है जो हर साल से सैकड़ों जवानों को तैयार कर देश के सेवा के लिए समर्पित करता है। सीटीसी की सेवाएं अद्भुत और प्रभावशाली है सीटीसी में रहकर जवान जहां बेसिक ट्रेनिंग तो लेता ही है वही देश भावना से समर्पित होकर वह वतन पर मर मिटने के लिए तैयार होता है। इस अवसर पर कमांडेड वेद प्रकाश ने कहा कि सीटीसी की स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जवानों में काफी उत्साह है और दिन भर जहां परिवार के लिए मेले का आयोजन किया गया है वही जवानों के लिए कई खेल को स्पर्धा भी हुई है। सीआरपीएफ के लिए यह गौरवमय पल है और सीटीसी हमारा गौरव है। इस अवसर पर डिप्टी कमाडेंट आशीष भटनागर, असिस्टेंड कमाडेंट विशाल चौहान, इंस्पेक्टर सवारमल और एएसआई रामकुमार शरण भी उपस्थित थे।