मध्य प्रदेश के इन इलाकों में कोहरा छाया रहेगा मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Dec 1, 2023 31 0 भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि, फिलहाल मध्य प्रदेश के 16 जिलों में घने बादल छाए हुए हैं जिनके कारण आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर एवं देवास जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग में चेतावनी जारी की है कि भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल एवं शहडोल संभाग के सभी जिलों में और इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में घना अथवा मध्यम कोहरा छाया रहेगा। इसके कारण विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हो जाएगी। नागरिकों को अलर्ट जारी किया गया है कि कोहरे की स्थिति में तेज गति से वहां नहीं चलाएं। 0 31 Share