वायुयान द्वारा शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ नीमच के 32 यात्रियों का दल शामिल नीमच By Radheshyam Maru On Jun 9, 2023 63 0 नीमच । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शिर्डी की हवाई जहाज से यात्रा के लिए नीमच के 32 यात्रियों का दल विशेष यात्री बस से शुक्रवार को सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से नीमच के यात्रियों का दल वायुयान द्वारा शिर्डी तीर्थदर्शन के लिए रवाना हुआ। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच से शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से ले जा रहे हैं। जिले के 32 तीर्थ यात्रियों ने ली इंदौर से शिर्डी की फ्लाइट। हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा कराने वाला पहला राज्य एमपी। यात्रा का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठा रही है। प्रदेश में 7.32 लाख से ज्यादा बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा कराई है। रेल और हवाई जहाज दोनों से तीर्थ यात्रा । बुजुर्ग यात्रियों ने सीएम को श्रवण कुमार बताया। सीएम ने श्रवण कुमार बनकर हमें माता-पिता का दर्जा दिया है। सम्मान के साथ हमें यात्रा के लिए विदा किया। 2012 में पहली बार एमपी में शुरू हुई थी तीर्थदर्शन योजना। अब एमपी में ही पहली बार हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। 0 63 Share