कमलनाथ ने कहा युवाओं के रोजगार देना प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती है। बीजेपी का विजन सिर्फ करप्शन है, उनका विकास टीवी पर दिखता है। खंडवा By Radheshyam Maru On Jun 9, 2023 80 0 खंडवा । कमलनाथ ने कहा, मैं 40 साल पहले सुना करता था कि हरसूद तो छिंदवाड़ा से आगे हैं। हरसूद व्यापार का केंद्र था, प्रदेश भर में प्रसिद्ध था। लेकिन आज यह आदिवासियों के पलायन, भ्रष्टाचार, कुपोषण से लेकर युवा बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को हरसूद में जनसभा ली। इसके पूर्व उन्होंने बूथ प्रभारियों की बैठक ली तथा प्रेसवार्ता की। 0 80 Share