विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्राउस महु में पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार इंदौर By Radheshyam Maru Last updated May 29, 2023 82 0 इंदौर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक विश्वविद्यालय महू में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर योग विज्ञान छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियां प्रारंभ कि गई! इस अवसर पर ग्राम पंचायत गवली पलासिया के पंचायत भवन पर दिनांक 26 मई को ब्राउस विश्वविद्यालय के सभी संकाय के छात्र -छात्राओं के साथ योग अध्ययनशाला के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। योग अध्ययनशाला के छात्र -छात्राओं ने बताया कि,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परियोजना कार्य हेतु स्वयं के व्यय से आंशिक अंशदान एकत्र कर पर्यावरण एवं अपने अध्यापन से संबंधित परियोजना कार्य को फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि अध्यापन सामग्री बनाकर बढ़ चढ़कर पूर्ण किया। -आशिष शिंदें 0 82 Share