अय्यासी एवं शराब के शोकिन नटवर ने बुजुर्ग महिला से लुटी थी 90 हजार रू की सोने की चैन, आरोपी गिरफ्तार
मंदसोर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा जिले मे गंभीर संपत्ति संबंधित अपराध करने वाले अपराधियो के विरुध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर सतनाम सिह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमित सोनी पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक बापुसिह बामनिया व टीम के द्वारा 13 अप्रैल 2023 आदिनाथ विहार मे हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा किया गया।े पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर फरियादीया जयवंती पति अशोक कुमार जैन उम्र 61 साल निवासी मयुर कालोनी मन्दसौर ने हमराह अपने लडके राजेश जैन के थाना उपस्थित होकर आदिनाथ विहार मन्दिर से दर्शन कर लोटते समय अज्ञात बदमाश द्वारा अपने गले से सोने की चैन छीनकर भाग जाना बताया फरियादीया की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश की गयी तथा सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपी नटवर बागरी पिता कन्हैयालाल बागरी उम्र 33 वर्ष निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सदर अपराध में लूटी गई सोने की चेन को आरोपी जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी नटवर बागरी पिता कन्हैयालाल बागरी उम्र 33 वर्ष निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर द्वारा पुछताछ करने पर बताया गया कि मे शराब पीने व अय्याशी करने का आदी हु और मे मन्दसौर मे पुर्व मे मजदूरी का काम करता था इसलिये मे मन्दसौर की सभी कालोनियों से परिचित था मुझे अय्याशी के लिये रुपयो की आवश्यकता होने से मे दिनांक 13.04.2023 को मन्दसौर आया और मन्दसौर आकर बिना मेहनत किए अधिक रुपये कमाने के लालच मे सुनसान इलाकों मे बुजुर्ग महिलाओ की रैकी कर लूट करने की योजना बनाई क्योकी बुजुर्ग महिलाए ना तो भाग सकती है और ना विरोध कर सकती है यही सोच कर दिनाक 13.04.2023 को मे मन्दसौर आकर लूट के नियत से संजीत नाका तरफ घुम रहा था घुमते घुमते मे आदिनाथ विहार कालोनी पहुंचा जहां मुझे एक बुजुर्ग महिला आती दिखी जिसने अपने गले मे सोने की चैन पहन रखी थी फिर मेने आस पास देखा तो मुझे कोई भी आता जाता नही दिखा तत्ताल मेने मौका पाकर बुजुर्ग महिला के पास जाकर उसके गले से सौने की चैन खीची और उसे धक्का देकर भाग गया और नेहरु बस स्टेण्ड से बस मे बेठकर अपने गांव रिण्डा चला गया था घटना के बाद मे मन्दसौर आकर बस स्टेण्ड के पास स्थित सुनार की दुकान पर चेन बेचने के लिये गया था लेकीन उक्त चेन का बिल नही होने से दुकानदार ने चेन लेने से मना कर दिया उसके बाद आज मे फिर से चेन बेचने के लिये मन्दसौर आया था और पुलिस ने मुझे घेराबंदी कर पकड लिया । पुछताज के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि मैरे द्वारा पूर्व में भी शहर में चेन छिनने का प्रयास किया गया था असफल होने पर पुनः इस बार मेरे द्वारा आदिनाथ विहार कॉलोनी में जाकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था ।
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम -उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली मन्दसौर, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया सायबर सेल मंदसौर, निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना वायडीनगर, निरीक्षक संदीप मंगोलिया थाना नईआबादी उनि बापुसिह बामनिया , प्रआर 541 अमित मिश्रा, प्रआर 121 अर्जुन सिह , प्रआर 683 सुरेश शर्मा) प्रआर 562 अरविन्द पुरोहित , प्रआऱ 425 प्रफुल सिसोदीया , प्रआर 651 सुदीप टांक , प्रआर 683 सुदीप टांक, आर 672 आनन्द सिह , आर 19 जितेन्द्र टांक , आर 236 भानुप्रताप सिह , आर 173 हरीश यादव , आर 258 मोहीत पांवर , आर 803 अर्जुन पाटीदार , आर 751 योगेश साहु एवं सीसीटीवी कंट्रोल रुम टीम ,का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।