पुलिस शहर कोतवाली मंदसौर ने आरोपी को ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा करते 95,000 के साथ किया गिरफ्तार मंदसौर By Radheshyam Maru Last updated Feb 26, 2025 66 0 मंदसौर। मध्य प्रदेश, पुलिस ने क्रिकट खाईवाली करने के मामले मे एक व्यक्ति को क्रिकेट सट्टे का हिसाब की डायरी व लीड पेन कुल जप्ति 95000 के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन के पिछे पेड़ के निचे 25 फरवरी 2025 ने रात्री 10 बजे के लगभग पुलिस ने एक व्यक्ति इमरान शाह पिता आकुब शाह उम्र 35 साल निवासी झुग्गी झोपडी इन्द्रा कालोनी थाना वायडी नगर मंदसौर को पकड़ा, पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खाईवाली करते नगदी रू 80 हजार जप्ति कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह व थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम के जांबाज अधिकारी अभिभषेक बोरासी थाना शहर कोतवाली मंदसौर ने आरोपी को ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा एक वन प्लस कांपनी का निलेरंग का एण्ड्राइड मोबाइल किमती 15.000 रूपये एवं क्रिकेट आई.डी. व क्रिकेट सट्टे का हिसाब की डायरी व लीड पेन एवं नगदी 80,000 रूपये कुल जप्ति 95,000 रूपये करते रगे हाथ पकडा। 0 66 Share