पुलिस के खिलाफ नीमच मे पत्रकारों का फूटा आक्रोश, किया धरना प्रदर्श, पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज होने के मामले मे एसपी ने गंभरता से सुना और खात्मा करवाने का आश्वासन दिया
नीमच। मध्यप्रदेश, जिला नीमच मे पत्रकार साथी पर झूठा प्रकरण दर्ज करने को लेकर पुलिस के खिलाफ पत्रकारों के आक्रोश के चलते, नीमच जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय के बाहर लगभग दो घंण्टे तक धरना देकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों की बात को गंभीरता से सुना और मामले को जांच करवाते हुए खात्मा करवाने का आश्वासन दिया ।

बतादें. बीते शुक्रवार 21 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर के पुत्र व तस्करी के आरोपी धर्मेंद्र धनगर द्वारा खबरों के सिलसिले में गाली गलौज करते हुए पत्रकार हरीश अहीर को जान से मारने की धमकी दी, मामले में पत्रकार हरीश अहीर द्वारा नीमच कैंट थाने पर धर्मेंद्र धनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया, इस बात से बौखला कर धर्मेंद्र धनगर और उसके समर्थकों द्वारा घटना के दो दिन बाद 23 फरवरी को हरीश अहीर के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया, उक्त ज्ञापन में उल्लेखित किया गया की हरीश अहीर द्वारा दर्ज कराया गया प्रकरण गलत है उस ज्ञापन में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं था कि हरीश अहीर द्वारा धर्मेंद्र धनगर को धमकी दी गई, ना ही धर्मेंद्र धनगर द्वारा मीडिया को दिए गए बयान में इस तथ्य का जिक्र किया गया, लेकिन कुछ देर पश्चात धर्मेंद्र ने राजनीतिक दबाव लगवा कर सोची समझी साजिश के तहत पत्रकार हरीश अहीर के खिलाफ झूठा बयान दिया और पुलिस ने दबाव में आकर हरीश अहीर के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया ।
पुलिस द्वारा की इस कार्यवाही को लेकर पत्रकारों में खासा आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में पत्रकार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों ने मुख्य द्वार पर बैठकर करीब 1 घंटे तक धरना दिया और जमकर आक्रोश व्यक्त किया, मौके पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों की बात को गंभीरता से सुना और मामले को जांच करवाते हुए खात्मा करवाने का आश्वासन दिया ।