मंदसौर नपा के पुर्व अध्यक्ष स्व.प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा लगाने का प्राताव पारित, नाले की जमीन पर एप्रोच रोड बनाने में 8 करोड रूपये की डील जैसे कई मुद्दो पर हुई तिखी बहस, कई प्रस्तावो को मिली मंजूरी
मंदसौर। गुरूवार को नगर पालिका परिषद की बैठक अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। परिषद बैठक कई दिनो बाद हुई जिसमे भाजपा के पार्षदो ने मुखर होकर मेडिकल कॉलेज के समीप बनी नाले की जमीन पर एप्रोच रोड को लेकर अपनी ही परिषद को घेरा गया। भाजपा के पार्षद एवं पुर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने परिषद की बैठक में कहा की नाले की जमीन पर एप्रोच रोड बनाने में 8 करोड रूपये की डील हुई है। इसीलिए सभी ने चुप्पी साध ली। इस मामले में एक कमेटी का गठन जांच हेतू होना चाहिए।
भाजपा पार्षद भारती पाटीदार ने भी इस मुद्दे पर कहा की एप्रोच रोड आखिरकार बन कैसे गई। इस मामले में नगर पालिका को जल संसाधन विभाग से पूरी जानकारी लेकर एप्रोच रोड को तत्काल हटाना चाहिए। शहर के मुख्य जल स्तोत्र तेलिया तालाब को भरने वाला नाला बुगलिया डायवर्सन नाला जिससे शहर के मुख्य जल स्रोत तेलिया तालाब में पानी आता है वर्षा का पानी सुरक्षित होता है जो नहर बनी हुई है वहां पर उस नहर के आसपास 9 मीटर जमीन दोनों साइडों में जल संसाधन विभाग द्वारा सुरक्षित की गई है। उसको लेकर परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारी को सुझाव दिया गया कि कलेक्टर और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर नपती कर कर वहां पर सीमांकन करें और तार फेंसिंग करके उसको सुरक्षित करें। मेघदूत नगर में बने हुए ऑडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने और आसपास गार्डन का निर्माण करने के लिए जो प्रकरण परिषद में लिया गया उस शहर के निवासियों को बहुत ही न्यूनतम दर पर उचित सुविधा मिलेगी छोटा बड़ा प्रत्येक प्रकार का कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं और नगर पालिका को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। हमारे वार्ड 39 में मेघदूत नगर में जो 89 भूखंडों का पुनरू नीलामी होकर आवंटन होना है आवंटन और नीलामी से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जी और अधिकारियों इंजीनियरों के द्वारा मौका मुआयना करके पहले वहां पर यह देखा जाए कि वहां पर प्रॉपर ड्रेनेज की व्यवस्था है या नहीं प्रॉपर सड़क है या नहीं प्रॉपर विद्युत पोल लगे हुए हैं या नहीं पेयजल की व्यवस्था है या नहीं उसके बाद ही इन भूखंडों का नीलामी कर आवंटन किया जाए ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके ।
पवित्र नगरी मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर भी लगे पूर्ण प्रतिबंध
नगर पालिका परिषद मंदसौर की बैठक नपा कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये। इस दौरान नगर पालिका में वार्ड क्र 6 की पार्षद और लोकनिर्माण विभाग की सभापति निर्मला नरेश चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र सरकार ने पवित्र नगरी मंदसौर में जो शराबबंदी की घोषणा की है यह स्वागत योग्य हैए इससे मंदसौर को एक अलग पहचान मिलेगी और नशामुक्ति के ओर बड़ा कदम साबित होगा। इसके साथ ही श्रीमती चंदवानी ने परिषद में अपनी बात रखते हुए मांग की कि पवित्र नगरी में मंदसौर में मांसाहार के विक्रय पर भी पूर्णतरू प्रतिबंध लगे।
आज नगर पालिका परिषद की बैठक में कई मुद्दो पर तिखी बहस हुई है बैठक में मंदसौर के गोल चौराहा स्थित फूल मंडी परिसर में नया शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने पर मंजूरी दी गई। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. प्रहलाद बंधवार की मूर्ति लगाने को भी मंजूरी दी गई। जिस जगह पर प्रहलाद बंधवार की हत्या की गई थी उसी चौराहे पर उनकी मूर्ति लगेगी। इसके अलावा सुभाष चंद बोस और देवी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति लगाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ है। परिषद के बैठक में खिड़की माता मेले और नाहर सैय्यद मेले के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव रखे गए थे जो बहुमत से पारित किए गए। कालाखेत से साठिया समुदाय को हटाने को लेकर भी परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था जिस पर नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा की जल्द ही साठियों को अलावदा खेडी शिफ्ट किया जायेगा।