मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र भर्ती मांग को लकर विधायक डॉ.हिरालाल अलावा ने लिखा पत्र, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी बेरोजगारी का समाधान कागज़ी वादों से नहीं, ठोस फैसलों से होगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी बेरोजगारी का समाधान कागज़ी वादों से नहीं, ठोस फैसलों से होगा। विधायक डॉ.हिरालाल अलावा ने सीएम को पत्र लिखकर कहा की मध्यप्रदेश मे बेरोजगार हुए 9300 जनसेवा मित्रों की पुनः बहाली की जावे। बेराजगारों के भविष्य की चिंता को लेकर प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र से विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर तुरंत जनसेवा मित्रों की भर्ती प्रक्रिया की मांग का मुद्धा उठ रहा है लेकिन डॉ.मोहन यादवइ स मुद्धे कब ध्यान देगे यह एक अलग बात है।
बतादें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे लगभग 9300 जनसेवा मित्रों को रोजगार दिया गया था, जिसे नई सरकार मे हटाकर बेरोजगार कर दिया। हटाए गये सभी बैरोजगार जनसेवा मित्रों द्वारा भोपाल मे कई बार आदोंलन कर अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहूॅचानें के प्रयास किये गये लेकिन कोई सुनवाई नही हूई। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की मांगों को लेकर मनावर विधायक डॉ.हिरालाल अलावा ने विधानसभा मे प्रश्न लगाकर जानकारी भी मांगी और बेरोजगार हुए 9300 जनसेवा मित्रों की पुनः बहाली की मांग का मुद्धा उठाया गया। विधायक डॉ.अलावा के अलाव अन्य कई विधायको और जनप्रतिनिधयों ने जनसेवामित्रों की मांगों के समर्थन मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखें गये।
जनसेवा मित्र गाँव-गाँव में सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का काम कर रहे थे।
सरकार बदलते ही बिना किसी वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था किए 9300 परिवारों का भविष्य अंधकार में डाल दिया गया।
हर स्तर पर आवेदन, ज्ञापन देने के बावजूद किसी ने आवाज़ नहीं सुनी!
हम मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मांग करते हैं कि जनसेवा मित्रों को पुनः नियुक्त किया जाए और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए!