चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती करने, आउट सौर्स की भर्ती बेन करने, कोटवारों को 500 रू. बढ़ा हुआ मानदेय देने जैसी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम म. प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ सीधी भर्ती के विरोध में संघ ने ज्ञापन सौपा
मंदसौर। म. प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा मंदसौर के अध्यक्ष चम्पालाल चौहान ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती किए जाने और रिक्त नियमित पद के विरूद्ध आउट सौर्स की भर्ती नहीं किए जाने को लेकर कलेक्टर मंदसौर के माध्यम से संयुक्त कलेक्टर राहुल चौहान को व मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित म. प्र. शासन भोपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र सौपा गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी परिपत्र 18 नवंबर 2024 कर्मचारी विरोधी है। जिससे प्रदेश के कार्यभारित, दैनिक वेतनभोगी, स्थाई कर्मी और अंशकालीन सफाई कर्मियों सहित अन्य सभी का नियमितीकरण बाधित हो जाएगा । अतः पूर्व की भांति अन्य सभी कर्मचारी संवर्गो की तरह नियमित नियुक्ति किया जाए। चौहान ने मांग की है कि आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी को ठेका प्रथा समाप्त करते हुए शासकीय एजेंसी का निर्माण कर कलेक्टर दर से भुगतान किया जाए एवं कार्यभारित, दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी अंशकालीन आदि को रिक्त नियमित पद पर समायोजित किया जाए।
साथ ही ग्राम कोटवार का भी ज्ञापन दिया गया जिसमें शासन द्वारा 500 रू. की वृद्धी की गई है। लेकिन इन्हे इसका लाभ आज तक नही मिला है। ज्ञापन सौपने में उपस्थित म. प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चम्पालाल चौहान, तहसील अध्यक्ष सुजानमल जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, पेंशनर संघ से सतिश नागर, गोवर्धनलाल परमार अध्यक्ष संघ के जिला सचिव राधेश्याम देवडा, कोषाध्यक्ष तेजकरण जोशी, भेरूलाल पंवार, प्रवीण आर्य, तहसील अध्यक्ष मल्हारगढ मदनलाल पंवार, प्रहलाद राठौर, कोटवार संघ अध्यक्ष गोपाल साहू, श्यामलाल बामनिया, भारतसिंह चुण्डावत, सीतामउ, रंगलाल नायक, पुष्पा जोशी, सुमित्रा साखला, कविता यादव, मंजु चंदेल, सीमा सालवी, तृप्ती चौहान, सीमा राठौर, जगदीश चंरेढ, राजू चावडा, घनश्याम मेघवाल, आशो बैरागी, राजेश द्विवेदी भानपुरा, नंदलाल सौलंकी, बगदीराम, भंवरलाल सूर्यवंशी, प्रकाश, बालाराम, रामचन्द्र सिसौदिया, मांगीलाल मिणा, सुनिल, कमल, शिवनारायण प्रजापत, रामचरण, नेहा घोसर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।