बारात से लोट रहे युवक पर चार लोगो ने लठ्ठ और तलवार से किया हमला, दाहिना हाथ काटकर फैंका, गंभीर घायल उदयपर भर्ती
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला के पिलियामंण्डी पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोतलगंज के पास एक व्यक्ति पर चार लोगो ने लठ्ठ व तलवार से हमला कर दाहिना हाथ काटकर गंभीर गायल कर दिया। फरीयादी गंभीर घायल होकर उदयपुर हास्पीटल मे भर्ती होकर उपारार्थ है।
फरीयादी ने पुलिस को बताया की मै सूचनाकर्ता दीपक पिता कनीराम अहिरवार निवासी जीरन का रहने वाला हुँ व ड्रायवरी का काम करता हुँ। 13.12.2023 को मेरे गाँव के सुरेश अहिरवार के लडके की शादी थी जिसकी बारात मुल्तानपुरा जिला मंदसौर जा रही थी जो मै शाम के करीबन 07.00 बजे के आसपास मै व परमानंद पिता शंकरलाल अहिरवार निवासी जीरन के साथ अपनी मोटर सायकल से मुल्तानपुरा जिला मंदसौर शादी मे गया था जो शादी मे शामिल हुआ वहा पर मेरे गाँव के घनश्याम व भेरूलाल दोनो मुझे मिले व थोडी देर बाद राहुल भी आ गया था तीनो लोग मुझे घुर रहे थे व मेरी निगरानी रख रहे थे फिर मै और मेरे गाँव का दीपक औऱ परमानंद तीनो मेरी मोटर सायकल से वापस अपने गाँव जीरन के लिये निकल गया था करीबन 11.30 बजे के आसपास बोतलगंज मे बाथरूम करने के लिये हाईवे की साईड मे मोटर सायकल रोकी मै गाडी से उतरकर बाथरूम कर रहा था तभी पीछे से दो मोटर सायकलो पर मेरे गाँव के भेरूलाल पिता बगदीराम अहिरवार, घनश्याम पिता भेरूलाल अहिरवार, राहुल पिता भेरूलाल अहिरवार, विनोद पिता रतनलाल अहिरवार आये जिसमे से भेरूलाल, राहुल व विनोद ने मुझे मेरे पैरो मे लठ्ठ की मारी तो मेरे जिससे मेरे साथी दीपक उम्र करीब 15 साल औऱ परमानंद उम्र करीब 25 साल दोनो वहा से डरकर भाग गये। फिर घनश्याम ने मेरे दाहिने हाथ पर तलवार की मारी जिससे मेरा दाहिने हाथ कटकर वही गिर गया घनश्याम बोल रहा था की मादरचोद तुने आज के बाद मेरी औरत से बातचीत की तो आज तो छोड रहे है आईंदा बातचीत की तो जान से खत्म कर देंगे। मै बेहोश होकर वही गिर गया मुझे जब होश आया तो मै अस्पताल मे भर्ती था व मेरे पास घरवाले व रिश्तेदार थे। फरीयादी के बयान पर नालसी कायमी करते हुए पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 326, 294, 323, 506, 34 भादवि का पाया जाने से जांच अनुसंधान कार्यवाही जारी है।