सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए नीूच कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनो ने दिया आर्थिक सहयोग
नीमच । मध्यप्रदेश, नीमच मे 7 दिसम्बर 2023 मेडिकल एसोसिएशन नीमच शाखा ने सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिकों व समाजसेवी संगठनों के साथ चिकित्सा जगत से जुड़े चिकित्साकों में भी आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को झंडा दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रैली में आई एम ए जिला इकाई के चिकित्सकों द्वारा ₹51000 की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विगत 10 वर्षों से लगातार आइएमए संगठन में पद पर रहते हुए सेवारत आईएमए नीमच इकाई अध्यक्ष डॉ अशोक जैन ,सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जेसी वर्मा, डॉ. आर. पी. माहेश्वरी, डॉ दीपक सिंहल, डॉक्टर संजय गुप्ता, डॉक्टर विपुल गर्ग ,डॉक्टर स्वप्निल वधवा की उपस्थिति में सशस्त्र सैनिकों की सहायता के लिए नीमच जिले के चिकित्सकों द्वारा यह राशि संग्रहित की गई और कल्याण कोष में जमा करने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश जैन को प्रदान की गई। अभियान में आईएमए के सभी चिकित्सकों ने सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि आईएमए द्वारा पूर्व में निर्धन एवं निराश्रित महिलाओं को परिवार पालन व रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए 21 सिलाई मशीनें महिलाओं को प्रदान की गई थी इसके साथ ही संगठन द्वारा शीघ्र ही सैनिकों को रियायती दर पर चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया है। शीघ्र ही आगामी माह में मानवता की सेवार्थ गरीब झुग्गी झोपड़ीयों व पिछड़ी बस्तियों में निर्धन एवं निराश्रितों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को एसडीएम जावद राजकुमार हलदर ने उपखण्ड जावद की और से सैनिक कल्याण कोष के लिए कलेक्टर दिनेश जैन से भेट कर उन्हे 10 लाख 10 हजार रूपए की सहयोग राशि जमा करवाई है। इसमें तहसील सिगोंली, जावद,टप्पा रतनगढ़ एवं मेारवन द्वारा सग्रहित की गई 25-25 हजार रूपये की सहयोग राशि भी शामिल है। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, एसडीएम राजकुमार हलदर एवं जावद क्षेत्र के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
आदिम जाति कल्याण विभाग ने भेंट किए सहयोग राशि :- सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर जारी है। गुरूवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राकेश कुमार राठौर ने अपने स्टाफ की ओर से 2 लाख 31 हजार 731 रूपये की राशि सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाई है। श्री राठौर ने गुरूवार को कलेक्टर से भेंट कर, सहयोग राशि जमा पर्ची एवं सूची कलेक्टर को भेंट की।