अहिरवार समाज का द्वितिय निःशुल्क विवाह सम्मेलन कृषि मंण्डी मे हुआ, कन्यादान मे समाजसेवी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा छः सिलाई मशीन भेंट
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर के लोकप्रिय विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने रविवार को कृषि उपज मंण्डी मे आयोजत अहिरवार समाज के द्वितिय निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन मे स्वागत अवसर पर उपस्थित होकर वैवाहिक वर वधु को मंच से आर्शिवाद दिया एवं अहिरवार समाज श्री राजजानकी समाजसेवा समिति नरसिंगपुरा की प्रशंसा करते हुए कहा की बड़ी खुशी की बात है की समिति द्वारा सामुहिक विवाह आयोजन कर आज एकता की मिसाल बने।
विवाह आयोजन के संयोजक एवं अहिरवार समाज श्री राजजानकी समाजसेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चौहान लालजी ने सम्मेलन मे शमिल समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे हिंदू धर्म के अनुसार की गई शादियों, सामुहिक विवाह सम्मेलन में कन्यादान का बहुत बड़ा महत्व होता है। कन्यादान करना सभी के लिए बहुत सौभाग्य की बात होती है। चौहान लालजी ने वर वधु के कन्यादान अवसर पर विशेष अतिथी समाजसेवी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी प्रताप ग्रुप पिपल्यामंण्डी के सम्मान मे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की हमने सुना था की श्री शक्तावत ने अभी तक लगभग 1200 सिलाई मशीने क्षेत्र की माता बहनो को निःशुल्क भेंट की जा चुकी है उसी कड़ी मे आज हमारे अहिरवार समाज द्वारा आयोजित इस विवाह सम्मेलन मे समाजवेवी श्री शक्तावत द्वारा आज प्रत्येक जोड़े को एक एक सिलाई मशीन भेंट कर कन्यादान किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन मे सामाजिक कार्यक्रता राधेश्याम मारू पत्रकार ने कहा कन्यादान को महादान कहते हैं जो भी व्यक्ति अपने जीवन में एक बार कन्यादान कर लेता है उसका पूरा जीवन सफल हो जाता है। विशेष अतिथी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत के साथ रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू पत्रकार, राजेन्द्रसिंह, विनोद सेन मौजुद थे। इससे पुर्व वैवहिक आयोजन मे पड़ितजी द्वारा कलश स्थापना कर विधी विधान से पुजा मंत्रोउपचार कर छः जोड़ो के फेरे करवाए गये। अहिरवार समाज के विवाह सम्मेलन मे प्रबुद्धजन, आमजन एवं माता बहने एवं अन्य समाज के वरिष्ठजन विकास दशोरा जनपद सदस्य मंदसौर, नितीन जैन,राजेन्द्र पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, रविन्द्र पाटीदार भी शामिल हुए और वर वधु को आर्शिवाद प्रदान किया। इस अवसर वैवाहिक सहभोज पर उपस्थित हुए सभी समाजजनो दानदाताओं का गणपत अहिरवार, दशरथ अहिरवार भर्राड़ावत ने सभी का आभार माना। रमेशचन्द्र चौहान सरपंच, विक्रम अहिरवार, सरपंच, घनश्याम सरपंच, अर्जुन अहिरवार, कारूलाल अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, हरीराम अहिरवार, डालुराम अहिरवार, कंवरलाल अहिरवार, गोतमलाल अहिरवार, बालमुकंद अहिरवार, मदनलाल अहिरवार पर्वु सरपंच, कचरूलाल अहिरवार, बगदीराम अहिरवार, अमृतराम अहिरवार, हिरालाल अहिरवार, नंदराम अहिरवार, आदी सैंकड़ो स्वजाति बंधु विवाह सम्मेलन के साथी बने।