सीईओ एमपी इलेक्शन ने एक्स पर यह स्पष्ट किया मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी नहीं…! भोपाल By Radheshyam Maru On Nov 23, 2023 34 0 भोपाल। सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर शेयर की जा रही है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। सीईओ एमपी इलेक्शन ने एक्स पर यह स्पष्ट किया गया है कि आयोग द्वारा ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है। https://x.com/CEOMPElections/status/1727576745833103737?s=20 0 34 Share