खाद वितरण की समस्या- किसान के फिंगरप्रिंट नहीं आने पर ओटीपी से खाद प्रदान करें- कलेक्टर श्री यादव । मंदसौर जिला की अन्य खबरे यहां पढ़े
मंदसौर। मध्यप्रदेश, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने खाद वितरण केंद्र मंदसौर मंडी, महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित वितरण केंद्र एवं दलोदा मंडी वितरण केंद्र का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी किसान के पीओएस मशीन पर फिंगरप्रिंट नहीं आते हैं, तो ऐसी स्थिति में किसान के मोबाइल पर भेजी हुई ओटीपी से खाद प्रदान करें। जिले के सभी खाद वितरण केंद्रों पर किसानों के लिए छांव की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खाद वितरण के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन को ध्यान में रखते हुए, सभी किसानों का नाम रजिस्टर में दर्ज करें एवं उन्हें टोकन नंबर प्रदान करें। जब किसान का टोकन नंबर आ जाए, उस समय किसान को मोबाइल से फोन कर वितरण केंद्र पर बुलाए और खाद प्रदान करें। जिससे किसानों का समय बचेगा एवं किसानों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंदसौर मंडी में स्थित वितरण केंद्र पर एक अतिरिक्त काउंटर बढ़ाने के निर्देश कलेक्टर ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि एक कंप्यूटर भी लगाए एवं पीओएस मशीन भी बढ़ाई जाए। किसानों को सर्वर डाउन के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या वितरण केंद्र पर नहीं होनी चाहिए। ऐसे किसान जिनकी चार पावती है। उनको एक ही दिन चारों पावती पर खाद वितरण किया जाए। किसान को बार-बार वितरण केंद्र पर आने की आवश्यकता नही है। वितरण केंद्रों पर स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखें। कलेक्टर ने खाद वितरण केंद्र पर उपस्थित किसानों से कहा कि जिले में खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को किसी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। समय-समय पर जिले में खाद की रैक आ रही है।
पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 80 लीटर अवेध कच्ची शराब की जप्त
मंदसौर। पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा अवेध शराब की तस्करी करते किया एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से 80 लीटर अवेध कच्ची शराब की जप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के द्वारा आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर अवेध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहें हे जिसमे गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा श्रीमति हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे क्षेत्रो मे सतत निगाह रख कार्यवाही की जा रही हे जिसके फलस्वरुप उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को बल्क मात्रा मे अवेध शराब की खेप पकडने मे सफलता मिली हे। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चोकी भेसोदामंडी पर मुखबीर के द्वारा सुचना मिली की भेसोदामंडी का मोसीन खां पिता चांद खां जीम मेदान के पास कच्ची शराब की खेप लेकर आने वाला हे जिस पर टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये मोसीन खां पिता चांद खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी तिरुपति नगर भेसोदामंडी को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से दो केनो मे कुल 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी, सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, प्र आर गंगाचरण ,आर 316 परिमाल सिंह, आर 118 प्रेमरावत का योगदान रहा है।
बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि ष्हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
पिपलिया मे 19 तक कृषी उपज मंण्डी बंद रहेगा
मंदसौर। कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति पिपलिया जिला मंदसौर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार समस्त कृषक बंधुओं, व्यापारी बंधुओ, तुलावटी बंधुओं, हम्माल बंधुओं एवं अन्य कृत्यकारियों को सूचित किया जाता है कि 09 नवबंर गुरुवार से 15 नवबंर 2023 बुधवार तक दीपावली पर्व व दिनांक 16 नवबंर गुरुवार से 18 नवबंर 2023 शनिवार तक मंडी कर्मचारियों की विधानसभा निर्वाचन 2023 में ड्युटी लगने के कारण एवं 19 नवबंर 2023 को रविवार होनें से मण्डी प्रांगण में निलामी कार्य बंद रहेगा। मूलतः किसान बंधन 09 नवबंर गुरुवार से 19 नवबंर 2023 रविवार तक अपनी कृषि उपज विक्रय नहीं लावें।
मतदान दल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
मंदसौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र मे मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दलों के लिये संलग्न अधिकारियों एवं कमर्चारियों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आगामी 17 नवम्बर को मतदान कराये जाने हेतु मतदान कर्मीयों को मतदान की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संचालन के लिये सभी प्रकार की बारिकियों से अवगत करया गया। मतदानकर्मी निर्वाचन की गंभीरता को समझते हुए सभी कर्मचारी निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी मतदान दल कर्मियो को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट के संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं मतदान से पूर्व मॉकपोल सम्पन्न कराने के बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में सभी विधानसभा क्षेत्र हेतु डाक मतपत्र के लिए फेसिलिटेशन सेंटर खोले गये है। जिसमें मतदान दलकर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विशेष रूप से कहा की सभी आवश्यकतानुसार अपनी शंकाओं एवं समस्याओं का निराकरण कर लें। उन्होंने प्रशिक्षण में मतदान की प्रक्रिया हेतु सावधानियां एवं निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
दो व्यक्तियों को संबंधित थाने में हाजरी देने के ओदश
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो व्यक्तियों को संबंधित थाने में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया। जिसमें हेमराज पिता गोरीलाल उर्फ गोरू बंजारा निवासी ग्राम ढाबा थाना गरोठ एवं नानकिया उर्फ नानालाल पिता घीसालाल बावरी निवासी काचरिया थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को कलेक्टर श्री यादव ने आदेशित किया है, कि ये तीन माह तक प्रति माह की 1 एवं 16 तारीख को संबंधित पुलिस थाना में उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित कराये की वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलग्न नहीं है।