मंदसौर शहर कांग्रेस का आरोप- वार्ड 10, 11 एवं 12 मे सफाई व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं है, अघोषित बिजली कटौती व बड़े हुए बिलो से जनता परेशान है, नालों में गंदा पानी बच्चो पर दुष्प्रभाव डाल रहा, सोमवार को जनजागरण यात्रा का समापन स्टेशन मंडलम में हुआ
मंदसौर Madhy Pardesh। शहर के वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है । सड़के गड्ढों में परिवर्तित हो गई है जिससे लगातार दुर्घटना का भय बना रहता है गड्ढों में पानी भर जाने के कारण बीमारियां बढ़ रही है । सफाई व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं है अघोषित बिजली कटौती व बड़े हुए बिलो से जनता परेशान है नालों में गंदा पानी बच्चो पर दुष्प्रभाव डाल रहा है ।
जनता द्वारा वर्तमान बीजेपी सरकार के प्रति रोष व्यक्त करना सरकार की विफलताओ को दर्शाता है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही जनजागरण यात्रा का समापन स्टेशन मंडलम में हुआ।
उक्त जानकारी शहर ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी वकार खान व योगेन्द्र गौर ने बताया की यह यात्रा शहर के ग्यारह मंडमलो में निकाली गई जिसमे विभिन्न मुद्दों पर नागरिकों ने अपना विरोध दर्ज कराया। जनता द्वारा कांग्रेस को जो समर्थन मिल रहा है उससे ये स्पष्ट है की भाजपा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को खत्म करने का मन मतदाताओं द्वारा बना लिया गया है जो आने वाले चुनावों में दिखाई देगा।
अठारह वर्षो से भाजपा की सरकार द्वारा जनता को लूटा जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं से जनता को वंचित किया गया। लगातार प्रदेश कर्ज़ में डूब रहा है कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार ने प्रदेश की हालत खराब कर दी।
शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत शहर के स्टेशन मंडलम क्षेत्र में वार्ड नंबर 10,11 व 12 में सघन अभियान चलाया गया व घोटाला ही घोटाला के फोल्डर बांटे गए ।
यह अभियान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी,प्रदेश संगठन प्रभारी माननीय रणदीपसिंह जी सुरजेवाला, सह प्रभारी माननीय कुलदीप जी इन्दौरा, जिला संगठन प्रभारी माननीय डॉ अर्चना जी जायसवाल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष माननीय विपिन जी जैन के मार्गदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व 11 मण्डलम अध्यक्षगणों द्वारा निरंतर 26 सितम्बर से चलाया जा रहा ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन सहभागिता कर रहे हैं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, ,प्रदेश प्रतिनिधि मनजीत सिंह टुटेजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ,जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण में सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, राजनारायण लाड, बबीता सिंह तोमर, सरोज सिंह सिसोदिया ,इस्टा भाचावत, सुरेंद्र कुमावत, खलील खान ,संजय नाहर, सुरेश भाटी ,सुनील बसेर, राजेश फरक्या, दिनेश कल्याणी , कालू कविश्वर, विनोद शर्मा, विजय सिंह सिसोदिया , वहीद जेदि, पूर्व nsui जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी , शहर ब्लॉक संगठन मंत्री अभिषेक जैन , अजजा अध्यक्ष रमेश सिंगार,अजा जिला अध्यक्ष संदीप सलोद,शहर ब्लॉक पदाधिकारी गण सर्वश्री ओम प्रकाश माथुर,शिव शंकर सोलंकी, प्रमिला सिंह,शोभा अकोलकर, वर्षा सांखला ,मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री पंकज जोशी, रमेश बृजवानी, वकार खान शुभम कुमावत सेक्टर अध्यक्ष राजेश खींची, मनोज श्रीमाल ,अशोक राव ,सादिक गोरी कचरमल जटिया ,एडवोकेट शिवरामन सिंह पवार,शैलेंद्र गिरी गोस्वामी,नवीन शर्मा, घनश्याम लोहार, हनीफ शाह, डॉक्टर किशोर सिंह सिसोदिया, आदर्श जोशी कन्हैयालाल कुमावत चंदू , रमेश चंद,आमीन खान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l
सभी का आभार स्टेशन मंडलम के अध्यक्ष दशरथ राठौड़ (डियर) ने माना l