मंदसौर मे भगवान पशुपतिनाथ लोक का 25 करोड़ से होगा निर्माण, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन किया
मंदसौर। मध्यप्रदेश के यषस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भगवान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम को सभी ने देखा और सुना।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
इसके साथ ही मेलखेड़ा में रूप सिंह महाराज के नाम पर मिनी पार्क का निर्माण लागत 13 लाख रुपये का भूमि पूजन, मेलखेड़ा में ही रूप सिंह महाराज के जीवन दर्शन पर संग्रहालय निर्माण लागत 94.55 लाख रुपये का भूमि पूजन, शासकीय विमुक्त जाति 50 सीटर छात्रावास मेलखेड़ा का निर्माण कार्य लागत 450 लाख रुपये का भूमि पूजन, आंगनवाड़ी भवन ग्राम घट्या जनपद पंचायत गरोठ का निर्माण कार्य लागत 28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, आंगनवाड़ी भवन ग्राम खेजडिया मेघा जनपद पंचायत सीतामऊ का निर्माण कार्य लागत 28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना डाबला मोहन, खड़ावदा से मेलखेड़ा मार्ग लागत 153.92 लाख रुपये का लोकार्पण, आंगनवाड़ी भवन ग्राम आक्या पालरा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ लागत 28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, सीतामऊ चोमेला गंगधर मार्ग पर जल मग्नीय निर्माण लागत 1860.03 लाख रूपये का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नानालाल अटोलिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, पंडित भीमाशंकर शास्त्री, चेतन्य मुनी महाराज, श्वसानंद महाराज, जन प्रतिनिधि, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित थे।
पशुपतिनाथ लोक के पहले चरण में 25 करोड़ की राशि से काम होंगे
विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर अब पशुपतिनाथ लोक आकर लेगा। शिवना तट पर स्थित इस तीर्थ स्थल पर भगवान शिव लीलाओं का मंचन करती हुई प्रतिमा बनेगी। वही भक्तों की सुविधा की दृष्टि से बैठने से लेकर पार्किंग, पाथ-वे से लेकर शिव की लीलाओ को निहारने के लिए आकर्षक लाइटिंग के बीच फाउंडेशन भी बनेगा। पशुपतिनाथ लोक के पहले चरण में 25 करोड़ की राशि से काम होंगे। पशुपतिनाथ लोक बनने से विश्व में ख्याति बढ़ेगी तो भक्तों के लिए यह स्थान विशेष हो जाएगा। पशुपतिनाथ लोक निर्माण के पहले चरण में मंदिर के फाउंडेशन से लेकर उन्नयन स्तर के सभी काम होंगे। महाकाल लोग की तर्ज पर काम होगा। इसमें मंदिर का आकर्षक डिजाइन के साथ प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। मंदिर के आसपास जितने भी भवन है वह डीपीआर के अनुसार आने वाली डिजाइन के आधार पर उन्नयन किया जाएगा। पशुपतिनाथ लोक में भगवान शिव के 19 अलग-अलग अवतारों के दर्शन होंगे। इन अवतारों को प्रदर्शित करती हुए मूर्तियां बनाई जाएगी।