ट्रस्ट श्री शिवज्योति आश्रम लीलदा के गुरूजी देवीनाथ योगी के सानिध्य मे रक्षाबंधन पर जरूररतमंदो को सेवा बैंक मंदसौर मे भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ मंदसौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Aug 31, 2023 305 0 मंदसौॅर मे सेवा बैंक प्रकलप, गुरूजी देवीनाथ योगी व केशरसिंह बोराना तुरकिया का संस्था की और से सम्मान हुआ। सम्मान से अभिभुत श्री शिवज्योति आश्रम के गुरूजी देवीनाथ योगी ने कहा की शिवकृपा से क्षेत्र एवं देश मे सुख शांति बनी रहे, मानव सेवा मे आमप हम सब एक दुसरे के लिए सहयोग करते रहे, परमात्मा सभी को सुखी रखे यही कामनाएं करते है भगवान श्री पशुपतिनाथजी काआर्शिवाद बना रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट अघ्यक्ष कुशालसिंह लसुड़िया राठौर, अशोक ट्रेवल्स के यशराज दोशी, बचपन बचाओं आंदोलन के पं.महेश दुबे, भारतसिंह तोमर, राधेश्याम मारू पत्रकार, विजयपालसिंह बोराना विशेषरूप से मौजुद थे। यहां यह उल्लेखलिय है की मध्यप्रदेश, मंदसौर के समाजसेवी सुनिल बंसल द्वारा संचालित स्मृति सेवा एवं कल्याण समिति (सेवा बैंक) के माध्यम से नियमित रूप से आमजनों के सहयोग से जरूरतमंदो कांं निःशुल्क भोजन करवाया जाता है। 0 305 Share