मामलाः मनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो- घायलों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता मिली, कई व्यक्तियों के जेब कटने के मामले मे मनासा पुलिस कर रही जांच
कलेक्टर द्वारा घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदत्त
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर उपचार व्यवस्था का जायजा लिया
नीमच 07 अगस्त 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मनासा में रोड शो के दौरान स्वागत मंच से गिरने से 5 लोगो के घायल होने पर चिंता जताते हुये प्रशासन को घायलों के निःशुल्क उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये है । कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद ने नीमच स्थित श्रीराम आरथोपेडीक एवं श्री ओझा हास्पिटल में फेक्चर के उपचार के लिये भर्ती घायलों से अस्पताल पहुंचकर समुचित उपचार व्यवस्था का जायजा लिया औेर घायलों और उनके परिजनों से चर्चा कर कुशलक्षेम पुछी । कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सभी पांच घायलों को रेडक्रास की ओर से 25-25 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया ।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड़ शो मे, कई व्यक्तियों की कटी जेब, मनासा पुलिस जांच मे जुटी
भोपाल। मध्यप्रदेश, नीमच जिला के मनासा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड़ शो मे 7 अगस्त सोमवार को सफल आयोजन रहा। भाजपा जनप्रतिनिधीयों, कार्यक्रताओं, मतदाताओं, आमजनता के साथ साथ बड़ी संख्या शामिल हुए। रोड़ शो मे चोर उठाईगीरे बदमाश जेबकतरे लुटेरे भी शामिल हुए और ये बदमाश कई सज्जन आमजनों की जेबकाटने मे सफल भी रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के समय मनासा के व्यापारी संघ अध्यक्ष व कई अन्य आमजनों की जेबे कटी। कई व्यक्तियों के मोबाईल चुराए गये। कुछ ने मनासा पुलिस थाने पर रिपोर्ट करी और कुद तो बिना रिपोर्ट किये ठगी के शिकार होकर घर चले गये।
पुलिस थाना मनासा पर आवेदन देने वाले गजेन्द्र पिता आदेश्वर लाल चोखड़ा निवासी मनासा, अश्विन पिता राजेश दुर्गज निवासी सिलावट गली मनासा, भेरूलाल पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी रतनपुरा भदवा तह मनासा, विजली कम्पनी के एक व्यक्ति तथा एक पेंशनर की चेन लुटी, पुनित अग्रवाल की जेब कटी, आदी ने आवेदन देकर रिपोर्ट की की भीड़ मे किसी अज्ञान व्यक्ति द्वारा 5000 रू. मोबाईल, एटीएम, आदी चुरा लिए गये। रूपये, मोबाईल, चेन चारी के ये मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोड़ शो मे शामिल जनता से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायती आवेदनों पर मनासा पुलिस जांच करने मे जुटी है।