पीआरओ श्री चौहान ने पत्रकारों को लाड़ली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना एवं विकास पर्व के संबंध में विस्तार से दी जानकारी
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला देव होटल सभागार में संपन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना, विकास पर्व एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिले के सभी पत्रकारों, मीडिया गणों को देव होटल सभागार में आमंत्रित कर अवगत कराया गया। इस दौरान जिले की सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
जिले की 2 लाख 55 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक 51 करोड़ 26 लाख रूपए का मिला हितलाभ
जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आईएल चौहान द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले की लगभग 2 लाख 55 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक लगभग 51 करोड़ 26 लाख रूपए का हितलाभ महिलाओं को प्राप्त हुआ है। इस योजना से अब तक 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार का लाभ मिल रहा था। जो कि अब 21 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए आवेदन 25 जुलाई से भरना शुरू होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रूपये देने से शुरुआत हुई है आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है।
सीखो कमाओ योजना में 703 क्षेत्रों में 8 हजार 792 युवाओं ने किए आवेदन
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक है यह योजना। मध्य प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना में युवाओं के पंजीयन 4 जुलाई से प्रारंभ हुवे। अब तक जिले से लगभग 703 क्षेत्रों में 8 हजार 792 युवाओं ने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा किए है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल,मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि सामिल है। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अगस्त से 2023 से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। 31 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे।
16 जुलाई से 14 अगस्त तक जिले में मनाया जा रहा विकास पर्व
प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले में भी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है। विकास पर्व के अंतर्गत प्रतिदिन जिले में लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्य किए जा रहे हैं। विकास पर्व के अंतर्गत जिले में 2477 करोड़ के 390 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 1146 करोड़ के 240 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होगा।