साहब रहने के लिए घर नही है हमे आवसिय पट्टा दिलवा दो, नीमच कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-98 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच। मध्यप्रदेश, नीमच कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-98 आवेदको की समस्याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में चीताखेडा के रामचन्द्र ने भूमि के सर्वे नं. में संशोधन करवाने, जाट के ईकबाल ने भूमि का कब्जा दिलवाने, आमलीखेडा के भगवतसिंह ने किसान सम्मान राशि की किश्तों का भुगतान करवाने, उमाहेडा के भगवतसिंह राजपूत ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने, सरवानिया बोर के नानालाल कुम्हार ने कृषि भूमि पर अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने,अमावली महल के रायसिंह ने बाडे का रास्ता दिलवाने, बामनबर्डी के राजू सुतार ने कब्जे की भूमि का पटटा दिलवाने, टोकरा सिंगोली के राजेश ब्राहमण ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमचसिटी के नितेश नागदा ने नामांतरण निरस्त कर यथा स्थिति करने, नयागॉव की प्रेमलता ने भरण पोषण दिलवाने, चन्द्रपुरा के शंकर बरगुण्डा ने मकान हेतु आवासीय पटटा दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
इसी तरह सिंगोली के उंकारभील, केलूखेडा के हरिशंकर पाटीदार,मल्हारगढ के डॉ.मुफिज रहमान, सांडिया के अर्जुनपुरोहित, भाटखेडी के कारूलाल गायरी, उचेड के विक्रम नायक, स्कीम नं.-8 बघाना के दिलशाद हुसैन, दारू के गोपालसिंह राजपूत, आंत्री के गोपाल गुर्जर, सुवाखेडा की सन्तोष बाई पाटीदार ,धनेरिया टांका जावद के रमेशबावरी, पोखरदा के पिन्टु, उमाहेडा की गुडडीबाई मेघवाल, मोडी के मोडीराम, सरवानिया महाराज के बोतलाल गायरी,सिंगोली की कंचनबाई, बर्डिया जागीर की मंजुबाई, नीमच की पुष्पाचौधरी, तिलक मार्ग नीमच के पवनकुमार, रामसिंह, प्रदीप, नीमच सिटी की सायदा बी पठान एवं अल्हेड की सीमाबाई मेघवाल ने भी अपना आवेदन जनसुवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। कलेक्टर ने संबंधित जिला अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर, उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।