प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Jun 15, 2023 90 0 Bhopal / भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से चलने वाली भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन भोपाल से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी। फिर जबलपुर से 2.30 बजे दोपहर को चलकर शाम 7 बजे भोपाल पहुंचेगी। दोनों ही तरफ से अभी ट्रेन के स्टॉपेज इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर तय किए गए हैं। जबकि सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसमें नर्मदापुरम को भी शामिल किया जा सकता है। ट्रेन का किराया कितना होगा इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि रेलवे के जबलपुर के पीआरओ ने कहा कि वंदेभारत का अधिकृत शेड्यूल और हाल्ट को लेकर हमारे पास कोई पत्र नहीं आया है, पर हमें तैयारियां करने को कहा गया है और निर्देश मिलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। 0 90 Share