’लाईनमेन विद्युत पोल से गिरा, मौत’ मप्र मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Apr 26, 2023 87 0 भोपाल। ’मंदसौर जिले के नारायणगढ़ कस्बे में’ बीते रोज बिजली सुधारने विद्युत पोल पर चढ़ा एक लाईनमेन अचानक पोल से गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया। वे बिजली कंपनी से मुआवजे की मांग और मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को स्थायी नौकरी देने की मांग करने लगे। प्रशासन ने बड़ी जद्दोजहद के बाद शव का पीएम कराया। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर ’कार्यपालन यंत्री/महाप्रबंधक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, मंदसौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही, मृतक के वैध वारिसों को देय मुआवजा राशि तथा सुरक्षा संबंधी उपकरणों के बिना कर्मचारियों से कार्य कराये जाने के संबंध में त्रुटिकर्ता अधिकारियों केे विरूद्ध की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।’ 0 87 Share