25 लाख रूपये तक संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित नीमच By Radheshyam Maru On Apr 26, 2023 90 0 नीमच 26 अप्रैल 2023। म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना के माध्यम से उनके उत्थान के लिए सफल उद्यमी के रूप में विकसित करने के लिए इस वर्ग के लोगों से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजनान्तर्गत सेवा ईकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु एक से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाएं एवं उद्योग विनिर्माण ईकाई के लिए एक से 50 लाख रूपये तक की परियोजनाएं शामिल है। इच्छुक आवेदक 8वीं की मार्कशीट एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, आधारकार्ड, समग्र आईडी, राशनकार्ड, पेनकार्ड के साथ ेंउंेज. उचवदसपदम. हवअ.पद के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। 0 90 Share