खातेगांव मे मंच से बोले पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मेरी बात का बुरा मत मानिएगा, मैं यहां के मतदाताओं से पूछना चाहता हूं कि वे आखिर किस नशे में हैं? क्या उन्हें 25 साल का उपेक्षित इतिहास नहीं दिखता।
देवास। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास ज़िले के खातेगांव मे आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खातेगांव-नेमावर की पावन भूमि पर आकर मैं किसानों को प्रणाम करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज यहां आया, बहुत समय बाद मैं खातेगांव आया हूं। बहुत बड़ी संख्या में आकर आप लोगों ने मुझे शक्ति दी है।
25 साल से खातेगांव में भाजपा का विधायक है। ऐसी बहुत गिनी-चुनी विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां 25 साल से भाजपा का कब्जा है। हमारे कई नौजवानों ने यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी देखी है। यहां से लगातार जीतने वाले भाजपा के विधायकों से मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर खातेगांव क्यों इतना पिछड़ा है? यहां के 128 गांव में अभी तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचा। 25 साल से आप उन्हें पुरस्कार देते रहे।
चुनाव आते हैं। हर चुनाव का अपना एक मतलब, अर्थ और महत्व होता है। लोकसभा के चुनाव में दिल्ली भेजते हैं, विधानसभा के चुनाव में जनप्रतिनिधि को चुनकर भोपाल भेजते हैं। लगभग 5 महीने बाद उनका क्या मतलब है, आप केवल किसी पार्टी के उम्मीदवार का फैसला नहीं करेंगे। आप खातेगांव, देवास और मध्यप्रदेश के भविष्य का फैसला करेंगे। अब आपको देखना है कि कैसा भविष्य हमारे मध्यप्रदेश का हो। मेरी बात का बुरा मत मानिएगा, मैं यहां के मतदाताओं से पूछना चाहता हूं कि वे आखिर किस नशे में हैं। क्या उन्हें 25 साल का उपेक्षित इतिहास नहीं दिखता। खातेगांव कितना उपेक्षित है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा भी उपस्थित रहे। कमलनाथ की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
(sabhar-political hub)