युवाओं को हर माह कम से कम से 8 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।योजना में एक जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ ‘मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान Videoभोपालमध्यप्रदेशमुख्य समाचार By Radheshyam Maru Last updated Mar 23, 2023 131 0 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लागू करने की घोषणा की। योजना में युवाओं को लर्न एंड अर्न का अवसर रहेगा। बजट में इसके लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। योजना में एक जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। विशेष रूप से विकसित पोर्टल पर आवेदन किया जाएगा। योजना में उद्योग, सर्विस सेक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ट्रेड, इंडस्ट्री 4.0 से जुड़ी तकनीकों जैसे सेक्टर्स में युवाओं की ट्रेनिंग के लिए योग्य प्रतिष्ठानों को जोड़ा गया है। युवाओं को हर माह कम से कम से 8 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। 0 131 Share