’कलियासोत डैम के कैचमेंट में फेंके जा रहे हैं व मरे हुए कुत्ते और सूअर’ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मांगा प्रतिवेदन भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Mar 17, 2023 78 0 भोपाल। भोपाल के कलियासोत डैम में’ करीब 45 मगरमच्छों और घड़ियालों का बसेरा है। इनका जीवन खतरे में है, क्योंकि मछली और अन्य जलीय जीवों से पेट भरने वाले यह मगरमच्छ और घड़ियाल बीते दो महीनों से मरे हुये कुत्ते और सूअर खा रहे हैं। इन मरे हुये कुत्तों और सूअरों से डैम का पानी भी संक्रमित हो रहा है और इससे इन्सानों के जीवन को भी खतरा बढ़ रहा है। मरे जीवों को पानी में फेंकने से भारी दुर्गन्ध फैल रही है। नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि मरे हुये कुत्तों और सूअरों के शव कलियासोत डैम में फैंके जाने की निगम को कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी यदि ऐसा हो रहा है, तो जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में ’कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है। 0 78 Share