‘अस्पतालों को नहीं मिल रही फायर एनओसी’ तीन सप्ताह में जवाब तलब खेलदेशभोपाल By Radheshyam Maru On Mar 7, 2023 132 0 भोपाल। मप्र में बीते दो माह से नर्सिंग होम और अस्पतालों को फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिल रही है। करीब 75 आवेदनों में से 64 पर एनओसी जारी ही नहीं हुई है। बीते दो माह मे केवल 14 फायर एनओसी जारी की गईं हैं। यह सब इसलिये हो रहा है कि ई-नगरपलिका पोर्टल पर एनओसी देने की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। लेकिन दो माह से इस पेर्टल पर आवेदन अपलोड ही नहीं हो रहे है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर ’संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, सचालनालय, मप्र शासन, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।’ 0 132 Share