ब्रेकिंग
अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी, म.प्र.राज्य शिक्षा केन्द्र ... मंदसौर में 3 मई को होगी एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : कृषि मंत्री श्री कंषाना मंदसौर पुलिस का हंटर, कुल 210 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 120 स्थाय वारंटी एवं 88 गिरफ्तारी वारंटिय... प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई, मध्य... विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि विकास समिति के सभापति ने रोजड़े की समस्या से निपटने के लिए प्रारूप तैया... राहुल गांधी की 'चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता' वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कह... पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी य... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अ... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन गांधी सागर अभयारण्य में 'पावक' और 'प्रभास' 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क...

02 किलो हेरोईन, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा मादक पदार्थ जप्त, 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप ।

मंदसौर मध्यप्रदेश, जिला मंदसौर पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त। मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये जप्त। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप । कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।

 

मंदसौर पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त। मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये जप्त।
▪ ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया।
▪ ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप ।
▪ कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।

मुख्य मंत्री म0प्र0 शासन के निर्देशन में पुलिस मुख्या लय द्वारा प्रदेश के समस्ते जिलों मं2 दिनांक 17.11.24 से नशे के सौदागरों एवं मादक पदार्थ की तस्कारी करने वाले तस्क रों के विरूद्ध ऑपरेशन ZENETH चलाया जा रहा है। उक्त. निर्देशों के तारतम्यन में जिला मंदसौर में भी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त्प‍ थाना/चौकी प्रभारियों को उक्त् अभियान के अंतर्गत नशे के सौदागरों एवं मादक पदार्थ तस्किरों के विरूद्ध ऑपरेशन ZENETH के अंतर्गत चौतरफा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के कुशल मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कतरों के विरूद्ध जिले के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्कवरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैरक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्क्रों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही करते म0प्र0 के अतिरिक्तग अन्यश राज्यों बिहार, राजस्थामन, हरियाणा के संलिप्तध आरोपी तस्कीर भी गिरफ्तार किये गये । कार्यवाही के दौरान कुल 24 गिरफ्तार किये गये आरोपियों से मादक पदार्थ की तस्क,री में प्रयुक्त् 05 लक्झ‍री चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी जप्त किये गये ।

कार्यवाही का विवरण( दिनांक 17.11.24 से 26.11.24 तक) :-
1. मंदसौर पुलिस थाना सीतामउ द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्क5रों के विरूद्ध कार्यवाही करते होटल विजय पैलेस के पास मंदसौर रोड सीतामउ से 02 आरोपियों 1. राजकुमार पिता हीरालाल पाटीदार उम्र 37 साल नि0 अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर एवं 2. ओमप्रकाश पिता रामलाल पाटीदार उम्र 52 साल नि0 गुराडिया लालमुहा थाना भावगढ को गिरफ्तार किया जाकर उनके आधिपत्य. वाली बिना नंबर की विटारा कार से कुल 01 किलो 73 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैगक कीमती 20 लाख रू की जप्त् कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सीतामउ पर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
2. मंदसौर पुलिस थाना वायडी नगर अवैध मादक पदार्थ तस्क रों के विरूद्ध कार्यवाही करते देवडूंगरी तिराहा रेवास देवडा रोड पर बिना नंबर की फॉर्चुनर कार सवार 02 आरोपी तस्क्रों के आधिपत्य से कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 1 लाख 20 हजार एवं 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग कीमत 2 लाख 10 हजार का जप्ते किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना वायडी नगर पर धारा 8/22,15,29 एनडीपीएस एक्टा के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना में 02 आरोपी तस्कतरों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम 1. ईश्वर पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 33 साल नि0 पित्या खेडी मंदसौर एवं 2. महेन्द्र पिता सज्जननसिंह राजपूत उम्र 27 साल नि0 पित्याखेडी मंदसौर है।
3. मंदसौर पुलिस थाना भानपुरा द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते कोटडी टैंक तिराहा, भानपुरा गांधीसागर रोड से 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्क री करते 02 आरोपियों 1. श्याीमराम पिता देवाराम विश्नोाई उम्र 22 साल नि0 कल्याडणपुरा बाडमेर राजस्थातन एवं 2. सुखाराम पिता मांगीलाल विश्नोिई उम्र 25 साल नि0 कल्याोणपुरा बाडमेर राजस्थालन को गिरफ्तार किया जाकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भानपुरा पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्टा के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
4. मंदसौर पुलिस थाना पिपलियामंडी द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्किरों के विरूद्ध कार्यवाही करते अंतर्राज्यीाय बार्डर ग्राम उमरिया पर बिना नंबर की बलेनो कार से 60 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा किमती 1,20,000 रुपये का जप्ती किया गया एवं मौके से 03 आरोपियों 1-ईमरान पिता मीरगुल खान उम्र 23 साल निवासी दौलतपुरा दाउदखेडी वायडीनगर 2-ईरफान पिता मीरगुल खान उम्र 22 साल निवासी दौलतपुरा दाउदखेडी वायडीनगर एवं 3-अमरचन्द पिता दुर्गालाल रेगर उम्र 25 साल निवासी डिग्गी बाजार पीर रोड अजमेर दरगाह अजमेर राजस्थान को गिर फ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी पर धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
5. मंदसौर पुलिस थाना नई आबादी द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्क रों के विरूद्ध कार्यवाही करते नालछामाता फंटा हाईवे रोड बायपास मंदसौर से 03 आरोपी तस्करों 1. सद्दाम पिता रफीक हुसैन मंसूरी नि0 तुरकिया खुर्द कपासन चित्तौफडगढ, 2. अजय पिता कैलाशचंद्र मेघवाल उम्र 22 साल नि0 बर्डिया मनासा जिला नीमच एवं 3. रवि पिता रमेशचंद्र सियार उम्र 25 साल नि0 बर्डिया मनासा जिला नीमच के आधिपत्यध से 58 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमत 1 लाख 16 हजार रू का जप्तं किया गया आरोपियों के विरूद्ध थाना नई आबादी पर धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्टी के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
6. मंदसौर पुलिस थाना भावगढ द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्क/रों के विरूद्ध कार्यवाही करते ग्राम नांदवेल से 03 आरोपी तस्करों 1. आनंद उर्फ मोनू पिता मुकेश योगी नि0 इंदोर 2. अनिकेत पिता राजेन्द्र दुबे नि0 देवगुराडिया इंदौर एवं 3. जाहीर अब्बास पिता बहादुर खान नि0 लसुडियाईला दलौदा के द्वारा अपाची मोटरसायकल से अवेध मादक पदार्थ 12 ग्राम स्मैरक का परिवहन करते गिरफतार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना भावगढ पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्टद के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
7. मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्कधरों के विरूद्ध कार्यवाही करते कालेश्वंर दरबार मंदिर बसई डीगांव रोड कचनारा से 01 आरोपी बालमुकुंद पिता अमरलाल धाकड उम्र 50 साल नि0 ऐरा नाहरगढ के आधिपत्यर वाली रेनॉल्टर कार से 540 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मै्क कीमत 10 लाख रू एवं 5 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना नाहरगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्टै के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

8. मंदसौर पुलिस थाना नई आबादी द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्ककरों के विरूद्ध कार्यवाही करते पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास मन्दसौर जावरा रोड मन्दसौर से 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते उनके आधिपत्य से 291 ग्राम अवैध स्मैक, 26 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड, 14 किलो 700 ग्राम सोडियम कुल किमती 3,47,000 रुपये एवं एक होण्डा कंपनी की लीवो मोटर सायकिल आरजे 06 डब्ल्यु एस 2352 मोके से जप्तक कर थाना नई आबादी पर धारा 8/21, 9 ए, 25ए, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर मौके से 02 आरोपियों 1-खाजु पिता एहमद अजमेरी उम्र 30 साल निवासी बादाखेडी नई आबादी मन्दसौर एवं 2- राजस्थान निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
9. मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा द्वारा को अवैध मादक पदार्थ तस्कारों के विरूद्ध कार्यवाही करते रेल्वे पटरी के उस पार प्लेट फार्म नम्बर दो तरफ सुवासरा गांव साईड कच्चे रास्ते पर नीम के पेड के नीचे कच्ची गडार सुवासरा पर 02 आरोपियों 1-शोभाराम पिता सुल्तानसिंह बाजीगर उम्र 42 साल निवासी ग्राम हिजरावा खुर्द थाना सदर फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा 2-दलबीर सिंह पिता लालसिंह बाजीगर उम्र 42 साल निवासी गुरुनानकपुरा मोहल्ला वार्ड नम्बर 26 गुरुद्वारे के पास थाना सिटी फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर उनके आधिपत्य से 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 40 हजार रू का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सुवासरा पर धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
10. मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कवरों के विरूद्ध कार्यवाही करते महू-नीमच हाईवे रोड़ निरधारी फंटा, देवनारायण मंदिर के सामने फतेहगढ नाकाबंदी कर 03 आरोपियों 1. राज उर्फ राजु खान पिता वहिद खान मेवाती उम्र 40 साल निवासी सोनगरी थाना दलौदा जिला मंदसौर 2. रईस पिता कलंदर खां मेवाती उम्र 45 साल निवासी जयपुरा खिलचीपुरा मन्दसौर एवं 3. लालाराम पिता नंदराम पाटीदार उम्र 44 वर्ष निवासी रिछा बच्चा थाना दलोदा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 275 ग्राम , एसीटीक एनहाईड्राईड पदार्थ 34 किलोग्राम , सोडीयम सफेद पाउडर 11 किलो 300 ग्राम मय टीवीएस स्टार सीटी प्लस मोटरसायकल जप्त करते आरोपीगणों के विरुद्द थाना दलौदा पर धारा 8/21 , 9A, 25A, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।

इस प्रकार मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले ड्रग माफियाओं एवं तस्केरों के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्रा ईक, अंतर्राज्यीलय ड्रग तस्कारों पर दिनांक 17.11.24 से 26.11.24 तक जिले के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्कंरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जेर से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैकक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी, म.प्र.राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश     |     मंदसौर में 3 मई को होगी एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : कृषि मंत्री श्री कंषाना     |     मंदसौर पुलिस का हंटर, कुल 210 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 120 स्थाय वारंटी एवं 88 गिरफ्तारी वारंटियों को कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा धरदबोचा गया     |     प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई, मध्यप्रदेश हर परिस्थिति में केन्द्र के साथ – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि विकास समिति के सभापति ने रोजड़े की समस्या से निपटने के लिए प्रारूप तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, उज्जैन मे तीन घंट चली मेराथन बैठक मे कई निर्णय लिए गये।     |     राहुल गांधी की ‘चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता’ वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों का उद्देश्य चुनाव आयोग को बदनाम करना है, जो पूरी तरह से बेतुका है     |     पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया     |     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 16 अधिकारियों को मिला सम्मान     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन     |     गांधी सागर अभयारण्य में ‘पावक’ और ‘प्रभास’ 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में सबसे अधिक सफल मध्यप्रदेश में हुआ है     |