फसल नुकसानी मुआवजा देने की कार्यवाही करें-कलेक्टर , हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
Madhya Pardesh//मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि, पानी की चोरी के मामलों एवं शिकायत पर सख्त कार्यवाही करें। कहीं भी पानी की चोरी को लेकर कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाड़े में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम होंगे। इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी गतिविधियां आयोजित करें।
जल संसाधन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सिंचाई परियोजना द्वारा किसानों के खेतों में पानी भर जाने से अगर किसी किसान की फसल को नुकसान हुआ है तो किसान को मुआवजा देने की कार्यवाही करें। कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे। खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन लगातार चलाएं। इसके लिए नगरीय निकाय के सीएमओ और उनके स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करें। भूमि आवंटन के प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। जिससे भूमि आवंटन में आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।