दो बीईई एवं तीन एएनएम निलंबित, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही पर राजगढ कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई राजगढ़ By Radheshyam Maru On Nov 22, 2024 14 0 राजगढ। मध्यप्रदेष, राजगढ़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर जिले में पदस्थ दो बीईई एवं तीन एनएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि हासिल नहीं होने एवं सौंपे हुए दायित्वों को समय पर सम्पादित नहीं किए जाने पर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पचोर में पदस्थ बीईई श्रीमती उषा शर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुजनेर में पदस्थ बीईई श्रीमती भावना मेवाडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी तरह गर्भवती माताओं एवं बच्चों का टीकाकरण कार्य करने मे लापरवाही करने, सौंपे गए कार्य दायित्वों को समय पर संपादित नहीं करने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र पोलखेडा विकासखण्ड जीरापुर में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्ता श्रीमती कृष्णा गोवर, उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमलापुरा विकासखण्ड खिलचीपुर में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्ता श्रीमति सुनिता मेवाडे एवं प्रथामिक स्वस्थ्य केन्द्र ढाबला विकासखण्ड नरसिंहगढ में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्ता श्रीमती जानकी रूहेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गय है। निलंबन अवधि मे उक्त कर्मचारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 0 14 Share