नीमच। मध्यप्रदेश, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े एवं सीएसपी नीमच श्री अंभिषेक रंजन के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं न.पा. नीमच की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को नीमच शहर के बंगीचा नं 12 में स्थित स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित लगभग 12 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है । शनिवार को सुबह 6.00 बजे से राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं न.पा. नीमच की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही की गई, जो लगभग 5 घंटे तक चली।
इस कार्यवाही में पुलिस के100 अधिकारी एवं जवान , न.पा. के 100 अधिकारी- कर्मचारी एवं राजस्व के 50-60 कर्मचारियों के अमले ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को हटा कर , शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्यवाही की । एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेडे ने बताया कि , नीमच शहर के बगीचा नं 12 स्थित लगभग 12 बीघा शासकीय जमीन पर 6 पक्के मकान बनाकर और शेष भूमि पर कृषि कार्य कर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसे प्रशासन द्वारा 6 जेसीबी एवं एक पोकलेन मशीन की मदद से हटा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई इस जमीन पर तीन करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रस्तावित है । अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई उक्त जमीन शहर के बीचों बीच स्थित होने से काफी कीमती है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80से 90 करोड़ रूपये बताया जा रहा है।
इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसील दार नीमच नगर संजय मालवीय, तहसीलदार ग्रामीण प्रेमशकर पटेल , तहसीलदार जीरन श्री नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार श्रीमती कविता कडेला एवं सुश्री जागृति जाट एवं राजस्व अमला तथा नीमच सीएमओं महेन्द्र वशिष्ठ एवं नपा का अमला भी मौके पर उपस्थित था।