Madhya Pardesh// मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर पुलिस, थाना नई आबादी को बल्क मात्रा मे अवैध देशी शराब पकडने में मिली बड़ी सफलता…कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनन्द जिला मंदसौर के द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपियो पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी की टीम जिसमे सउनि सुनीलसिंह तोमर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 653 गगन राठोर, आर 06 देवेन्द्र यदुवंशी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से बल्क मात्रा 72 लीटर अवैध शराब (63 लीटर मसाला शराब व 09 लीटर प्लेन देशी शराब) किमती 40000 रुपये जप्त कर आरोपी सुरजसिंह पिता राजेन्द्रसिंह चुण्डावत उम्र 32 साल निवासी जमालपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सुरजसिंह के कब्जे से 72 लीटर अवैध देशी शराब, एक वाहन मारुती सुजुकी अल्टो कार रजि क्र MP09ZK3143 तथा एक वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल जप्त किया गया है। फरार आरोपीः प्रिंस बन्ना निवासी सेमलिया हीरा थाना दलौदा हा. मु. कचनारा ठेका मंदसौर, आरोपी से अवैध देशी शराब के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है।
पुलिस टीमः उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सउनि सुनीलसिंह तोमर, सउनि जगदीश ठाकुर, प्रआर 116 रमीज राजा, आर 653 गगन राठोर, आर 06 देवेन्द्र यदुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।