मध्य प्रदेश में मानसून सभी 55 जिलों में एक्टिव, 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,30 जून से 3 जुलाई होगी झमाझम
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून सभी 55 जिलों में एक्टिव है। रविवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन भी भीगेंगे। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
कहीं औसत बारिश का रिकॉर्ड बन रहा है, तो कहीं लोगों को रिमझिम बारिश से ही काम चलाना पड़ रहा है। रविवार 30 जून की सुबह मौसम का मिजाज देख लोग घरों से निकल पड़े हैं और बारिश का मजा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भोपाल समेत मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक साथ 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस तरह पूरे एमपी में बारिश का एक स्ट्रांग सिस्टम बन गया है। इसके असर से सबसे ज्यादा बारिश एमपी के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक इस स्ट्रॉंग सिस्टम के कारण रविवार 30 जून से लेकर 1, 2 और 3 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। तीन दिन तक मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिले बारिश में भीगेंगे।
मौसम विभाग ने आज रविवार 302 जून को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने इंदौर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी में आंधी, गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी मौसम मेहरबान रहेगा।
इंदौर, उज्जैन भी भीगेंगे। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।