मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषि एवं ग्रामीण विकास और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग का दायित्व सौंपा गया दिल्ली/NCR By Radheshyam Maru Last updated Jun 10, 2024 22 0 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। शिवराज को देश का नया कृषि मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही शिवराज को किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी दिया गया है। शपथ ग्रहण के बाद ही शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें केन्द्र में बड़े विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। शिवराज सिंह चौहान से पहले मध्य प्रदेश के सीनियर नेता नरेन्द्र सिंह तोमर भी कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कृषि मंत्री थी। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग का मंत्री बनाया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के जो 6 मंत्री बने हैं सभी को मेरी ओर से बधाई। देश में तेजी से विकास होगा… शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सभी मंत्रियों को बधाई…। 0 22 Share